स्कूलों में उपलब्ध कराई जा रही घटिया सामग्री, संघ बीएसए से की शिकायत

मैनपुरी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए कमल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं को रखा गया। 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त शिक्षकों के फंड एवं पेंशन का भुगतान कराने की मांग की गई। इसके अलावा संघ की ओर से स्कूलों को विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार, अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए।


शनिवार को बीएसए कमल सिंह को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि अधिकांश विकास खंडों में घटिया किस्म के ब्लूटूथ स्पीकर, खेल किट, अग्निशमन गैस सिलेंडरों की सप्लाई ठेकेदारों के माध्यम से कराई जा रही है। यह ठेकेदार अधिकारियों का हवाला देकर प्रधानाध्यापकों पर दबाव बनाकर घटिया सामग्री को विद्यालयों में सप्लाई कर रहे हैं। इसमें अधिकारियों की भी साठगांठ हो सकती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में नियमित विद्यालय आने वाले शिक्षकों पर 10 से 20 मिनट की देरी होने पर पूरे दिन के लिए अनुपस्थित दर्शा कर वेतन रोकने, वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे शिक्षकों में रोष है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों शिक्षक ऐसे हैं जो अधिकारियों से मिले हुए हैं और स्कूल नहीं जा रहे।