कस्तूरबा विद्यालयों में फेस रीडर से लगेगी उपस्थिति


प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में संसाधन बढ़ाने के साथ शिक्षकों और विद्यार्थियों को अनुशासित रखने का भी प्रयास हो रहा है। इसी क्रम में अब सभी कस्तूरबा विद्यालयों में फेस रीडर मशीन लगाकर उपस्थित दर्ज करने की तैयारी है।


बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि फेस रीडर मशीन लगाने के लिए निजी कंपनी से वार्ता हो चुकी है। एक सप्ताह में जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हालांकि अभी शासन से इसके लिए बजट नहीं मिला है, फिर भी अन्य मदों से धन का इंतजाम किया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने से शिक्षक और नियमित हो सकेंगे। इससे पूर्व सभी कस्तूरबा विद्यालयों में स्मार्ट टीवी, पीने के लिए शुद्ध पानी, सबमर्सिबल, हैंडवाश सिस्टम, शौचालय आदि की व्यवस्था की जा चुकी है। बिजली की बेहतर सप्लाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई हैं। सभी जगहों पर इन्वर्टर का भी प्रबंध किया गया है। वार्डन को साफ सफाई और किचन का बेहतर इंतजाम कराने के लिए भी संसाधन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। 15 अप्रैल के बाद निर्वाचन आचार संहिता समाप्त होगी, उसके बाद सभी विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया को भी पूर्ण कराया जाएगा।