केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी की है संशोधित गाइडलाइन

केवीएस ने मंगलवार को प्रवेश से जुड़े करीब दर्जन भर विशेष कोटे को खत्म करने के साथ प्रवेश को लेकर एक संशोधित गाइडलाइन भी जारी की है। इसके तहत केवीएस ने सांसदों, शिक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों, केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों, प्रायोजित एजेंसियों, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष (जिला कलेक्टरों या ऐसी एजेंसियों के


प्रमुख जो स्कूल निर्माण के लिए भूमि मुहैया कराते हैं) के अतिरिक्त राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों आदि के कोटे को खत्म किया है। माना जा रहा है कि यह पहल केंद्रीय विद्यालयों की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी। साथ ही इससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों को भी लागू करने में सहूलियत होगी। मौजूदा समय में देश में करीब 1,250 केंद्रीय विद्यालय हैं। इनका संचालन शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाता है।