अराजक तत्वों ने परिषदीय स्कूल में आकर की तोड़फोड़, शिक्षक को धमकाया

हाथरस

बेसिक शिक्षा विभाग के सासनी देहात के प्राथमिक विद्यालय में कुछ बाहरी लोगों ने आकर तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने शिक्षकों को धमकी भी दी। बीएसए ने शिक्षकों को इस मामले की एफआईआर दर्ज कराने को कहा है।



सासनी देहात के प्राथमिक विद्यालय में विवाद चल रहा है। जिसके चलते एक शिक्षिका के खिलाफ बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई भी की है। आरोप है कि शनिवार को यहां पर कुछ बाहरी लोग आए और स्कूल में तोड़फोड़ करने लगे। शिक्षक ने विरोध किया तो उसे धमकाया गया। शिक्षक ने पूरे मामले की जानकारी बीएसए को दी।

बीएसए शाहीन ने बताया कि बाहरी लोगों द्वारा तोड़ फोड़ करने की शिकायत प्राप्त हुई है। शिक्षक को भी धमकाया गया है, क्योंकि यहां पर तैनात रहीं एक शिक्षिका के खिलाफ पूर्व में निलंबन की कार्रवाई की गई थी। शिक्षकों को तोड़फोड़ करने और धमकाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने को कहा है।