शासन स्तर से होगी अफसरों की भूमिका की जांच, सामूहिक नकल का मामला

मुरादाबाद : सामूहिक नकल का मामला प्रदेश की राजधानी तक पहुंच गया है। साल्वर व बीएस इंटर कालेज प्रबंधन को जेल भेजकर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री समझ रहे अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी का कहना है कि इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है। शासन स्तर से जांच कराई जाएगी। जांच के दायरे में जिला स्तरीय अधिकारी भी रहेंगे। 



माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने शनिवार को दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि सरकार यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने को लेकर गंभीर है। ठाकुरद्वारा के बीएस इंटर कालेज के सामू्हिक नकल मामले में जिन आरोपितों के नाम अब तक सामने आए हैं, उन्हें जेल भेज दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की भूमिका के सवाल पर कहा कि अभी किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है। शासन स्तर से जांच होगी।