सड़क हादसे में शिक्षक के बेटे की मौत, एक जख्मी

 

गोला गोकर्णनाथ। लखीमपुर रोड पर करनपुर के निकट बृहस्पतिवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूटी जलकर नष्ट हो गई यहीं स्कूटी सवार युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बृहस्पतिवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूटी जलकर नष्ट हो गई मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना निवासी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के शिक्षक गुरुदेव शुक्ला का 26 वर्षीय पुत्र शाश्वत शुक्ला बृहस्पतिवार को किसी काम से लखीमपुर गया था। वह देर रात अपने 25 वर्षीय मित्र सैकी गुप्ता के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। परिवार वालों ने बताया कि लखीमपुर रोड पर रजागंज करनपुर के पास पर पड़े मिट्टी के ढेर पर तेज रफ्तार स्कूटी चढ़ गई और उछलकर दूर जा गिरी।


बताते हैं कि हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी जलकर पूर्णतया नष्ट हो गई। स्कूटी चला रहे शाश्वत शुक्ला और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। शास्वत हेलमेट पहने था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दोनों को लखीमपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद शाश्वत को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई यहीं सैकी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक शाश्वत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। शाश्वत बीटेक करने के बाद दिल्ली में जॉब कर रहा था। उसकी अगले माह शादी होनी थी।