परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली स्कूल चलो रैली
जहां बाजार / तमकुहीरोड | मंगलवार को जटहा बाजार क्षेत्र के सुरछपरा और सेवरही क्षेत्र के बेपार गांव स्थित परिषदीय विद्यालय की तरफ से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इसमें लोगों को अपने पाल्यों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया।
मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय धूरछपरा के छात्र छात्राओं की तरफ से गांव में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इसमें छात्र-छात्राओं पापा सुन लो विनय हमारी पढ़ने की है उम्र हमारी मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि नारा लगाते हुए गांव में रैली निकाली इस दौरान प्रधानाध्यापक कैलाश यादव, ग्राम प्रधान भोला चौधरी, देवदत्त सिंह, नेकराज मौर्य, गणेश, भारतीय यादव मौजूद रहे। सेवरही क्षेत्र के ग्राम सभा बेदुपार स्थित प्राथमिक विद्यालय की तरफ से मंगलवार को स्कूल चलो अभियान को जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मद्धेशिया ने कहा कि शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक
अधिकार है। इसलिए प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने में अभिभावकों की मदद करनी चाहिए। इसके बाद गांव में रैली निकाल कर लोगों को अच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान वशिष्ठ सिंह, शिवकांत उपाध्याय आनंद प्रकाश, ममता पांडेय आदि मौजूद रहीं।