मूल्यांकन शुरू होने से पहले शिक्षकों ने की भुगतान की मांग

मुरादाबाद यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी की जा रही है। मूल्यांकन से पहले शिक्षकों ने बकाया भुगतान की मांग की है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को ने डीआईओएस के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।






मिश्र ने कहा कि संभवतः 23 अप्रैल से इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो सकता है, लेकिन विभाग ने अभी तक वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के मूल्यांकन का भुगतान नहीं हुआ है। वर्ष 2019 में लगभग 6.53 लाख और वर्ष 2020 का करीब 12 लाख रुपये चकाया है।