लंबे समय से अनुपस्थित दो शिक्षिकाएं बर्खास्त



सुल्तानपुर। कुड़वार विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में तैनात दो शिक्षिकाएं कई सालों से अनुपस्थित चल रही थीं। इनके खिलाफ लंबी प्रक्रिया के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है।






कुड़वार के प्राथमिक विद्यालय नौगवारायतासी में तैनात रही प्रतिभा कश्यप पहली दिसंबर 2017 से लगातार अनुपस्थित चल रही थी खंड शिक्षाधिकारी की ओर से इस मामले में बीएसए को रिपोर्ट दी गई थी। शिक्षिका को उसके मूल पते पर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। पंजीकृत डाक के माध्यम से नोटिस भेजने पर वह वापस चला आता था। इसके बाद दैनिक समाचार पत्रों में नोटिस छपवाते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया पक्ष प्रस्तुत न करने पर बीएसए ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है सेवा समाप्ति आदेश की प्रति शिक्षिका के मूल पते पर भेज दी गई है।




दूसरा मामला भी इसी विकास क्षेत्र का है। प्राथमिक विद्यालय बखतपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात रहीं नेहा सिंह 30 जनवरी 2019 से चिना सूचना के अनुपस्थित चल रही थी। मामले के में शिक्षिका के मूल पते पर कई बार पत्र भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। नेहा सिंह से जुड़ा स्पष्टीकरण का नोटिस भी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया गया। बावजूद इसके शिक्षिका की ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया। शिक्षिका नेहा सिंह की सेवाएं नियुक्ति तिथि से समाप्त कर दी गई है। बीएसए ने नेहा सिंह के मूल पते पर सेवा समाप्ति आदेश की प्रति भेज दी है।