ईएमआईएस इंचार्ज से अभद्रता के आरोपी अनुदेशक की सेवा हो सकती है समाप्त


प्रतापगढ़। बीएसए कार्यालय में तैनात ईएमआईएस इंचार्ज से अभद्रता करने के आरोपी अनुदेशक की सेवा समाप्त हो सकती है। बीएसए कार्यालय में तैनात ईएमआईएस इंचार्ज मो. वसीम से गौरा विकास खंड के मिडिल स्कूल रोहखुर्द कला में तैनात अनुदेशक अखिलेश तिवारी ने अभद्रता करते हुए हंगामा किया था। 



20 अप्रैल को हुई घटना के समय बीएसए कार्यालय में मौजूद नहीं थे। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए भूपेंद्र सिंह ने अखिलेश तिवारी को नोटिस जारी कर 26 अप्रैल को अपना पक्ष रखने को कहा है। बीएसए ने कहा है कि अगर इस अवधि में स्पष्टीकरण नहीं आया तो नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।