घर के बाहर सो रहे शिक्षक पर ईंट से हमला, हालत गंभीर

पुरवा घर के बाहर सो रहे शिक्षक पर एक शख्स ने ईंट से हमला कर दिया सिर व मुंह में चोट आने से शिक्षक की हालत गंभीर है। परिजनों गुरुवार सुबह सीएचसी पहुंचाया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।





नगर के मोहल्ला कस्टोलवा निवासी सुखदेव प्रसाद (52) कस्बे में हो स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। बुधवार रात वह घर के बरामदे में सो रहे थे। पत्नी व बच्चे घर के भीतर सो रहे थे। देर रात एक शख्स ने सुखदेव के सिर व मुंड पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया तख्त के पास ही तेज पंखा चलने से पापल सुखदेव की आवाज घरवाले नहीं सुन पाए भोर पहर पड़ोसी रामसागर ने देखा तो परिजनों को जानकारी दो बेहोशी की हालत में परिजनों ने उन्हें सीएचसी ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेटे अरविंद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।