राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडलीय सम्मेलन शुरू

लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडलीय सम्मेलनों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रथम चरण में गोरखपुर, आजमगढ़ व बनारस मंडलों में कार्यक्रम होंगे। शुरुआत संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जेएन तिवारी गोरखपुर मंडल से करेंगे। इस संबंध में बैठक देवरिया जिला चिकित्सालय में 23 अप्रैल को होगी। 



आजमगढ़ मंडल की बैठक 27 अप्रैल को मऊ में व वाराणसी मंडल की बैठक 29 अप्रैल को वाराणसी में होगी। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं, आउटसोर्स पर कार्य करने वाले कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, आशा बहुओं, पीआरडी जवान, रसोईयां, चौकीदार, पंचायतों के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श होगा। संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जेएन तिवारी मांगों पर संगठनों संग चर्चा करेंगे।