प्रयागराज और हरदोई में तैनाती के दौरान भी रहे थे चर्चित, छानबीन शुरू
प्रयागराज यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर लोक प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बलिया के डीआईओएस बृजेश मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय (इंडी) के रडार पर हैं। ईडी की टीम ने उनके साथ ही उनकी संपत्तियों के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जाएगा कि इन संपत्तियों को बनाने में उनकी आय का स्रोत क्या रहा। संपत्तियां आम से अधिक होने की बात सामने आती है
30 मार्च को बलिया में द्वितीय पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में कुल 24 जनपदो
केस भी दर्ज किया जा सकता है। की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसके अलावा डीआईओएस बृजेश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया था कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया था और फिर कोतवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीआईओएस की ओर से अवैध रूप से संपत्तियां अर्जित करने से संबंधित खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन इनकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। फिलहाल इन आरोपों को ईडी ने बेहद गंभीरता से लिया है। उसकी ओर से निलंबित डीआईओएस की संपत्तियों के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है।