बच्चों व शिक्षकों में ज्ञान का उजियारा फैला रहा एडूलीडर्स यूपी, परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों का स्वतः स्फूर्त समूह है एडूलीडर्स यूपी

बस्ती। 'एंडूलीडर्स यूपी' उत्तर प्रदेश वेबसाइट
अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएड्लीडर्सडॉटइन विभिन्न सोशल मीडिया नेटवर्क के सहारे प्रतिदिन लाखों बच्चों व शिक्षकों में ज्ञान का उजियारा बिखेर रहा है। यह परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, टेक्नोसेवी परिषदीय शिक्षकों का एक ऐसा स्वतः स्फूर्त समूह है, जो स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम बढ़ाने, शिक्षकों को प्रशिक्षित करने, उनके उल्लेखनीय कार्यों का मंच देकर उन्हें एडुलीडर्स यूपी अवार्ड्स से सम्मानित करने का कार्य करता है। 




इस समूह से जुड़े शिक्षक स्वयं अपने विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के रूप में विकसित कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही साथ अन्य विद्यालयों के विकास में भी सहयोगी बन रहे हैं। एंडूलीडर्स यूपी की स्थापना बस्ती जनपद के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने मार्च 2020 में कोविंड लॉकडाउन के समय तब किया था, जब स्कूलों के बंद होने के हजारों शिक्षक समझ नहीं पा रहे थे कि अब वह अपने बच्चों तक कैसे पहुंच बनाकर उनसे जुड़े साथ ही पढ़ाई-लिखाई में उनकी किस तरह से मदद कर सके। उसी दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों के अपने 100 शिक्षकों की टीम के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट टीम व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षकों को व्यावसायिक दक्षता उन्नयन कर उन्हे प्रशिक्षित व सम्मानित करने का संकल्प लिया। एंड्लीडर्स यूपी ने मार्च 2020 से अब तक राज्य के 50 हज़ार से अधिक शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए ऑनलाइन वेबिनार को श्रृंखला संचालित कर लर्निंग अससेमेंट, स्कूल लीडरशिप और शिक्षा में आईसीटों के प्रयोग, एनईपी 2020 जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया है। जिसमें देश भर के उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञों ने अपने विचारों व अनुभवो से शिक्षकों की ऑनलाइन प्रशिक्षित