बेसिक शिक्षिका ने स्कूली बच्चों के खिलाफ दे दी थाने में तहरीर, फिर जो हुआ आप भी पढ़ लो

सहारनपुर : गांव झरौली के उच्च माध्यमिक प्रावि. की अध्यापिका ने छात्रों के खिलाफ जो किया, वह सभी को हैरान करने वाला है। गुरुवार को स्कूल में खेलते समय छात्रों की असावधानी से अध्यापिका की कार का शीशा टूट गया। 




इस पर उन्होंने न केवल छात्र को जमकर पीटा, बल्कि कक्षा चार के दो छात्रों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दे आईं। सोमवार को इस प्रकरण को लेकर बहलोलपुर व झरौली के ग्राम प्रधान अभिभावकों समेत स्कूल पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका से अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे एबीएसए ने कार्रवाई का आश्वासन देकर अभिभावकों को घर भेजा।