प्रदेश में आज से शुरू होगा घर-घर दस्तक अभियान

लखनऊ : यूपी में शुक्रवार से घर-घर दस्तक अभियान की शुरुआत होगी। आशा वर्कर लोगों के घर जाकर संचारी रोगों से ग्रस्त मरीजों को चिन्हित करेंगी। जरूरत के अनुसार उन्हें दवा दी जाएगी और अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। 30 अप्रैल तक चलाए जाने वाले इस अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 




जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) व एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) व डायरिया आदि रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब हर रविवार लगाए जा रहे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में भी आने वालों को संचारी रोगों से बचाव व मरीजों के उपचार की सुविधा दी जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेद ब्रत सिंह की ओर से सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह दस्तक अभियान को बेहतर ढंग से चलाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां करें।