शीतला अष्टमी पर घोषित किया जाए अवकाश, शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन


मैनपुरी । प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं को लेकर बीएसए कमल सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ज्ञापन सौंपकर जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान ने कहा कि जिले में शीतला अष्टमी का अवकाश पूर्व में स्थानीय अवकाश के रूप में कई वर्षों से होता आया है। किसी कारणवश इस वर्ष अवकाश तालिका में अंकित नहीं हो पाया है। इस अवकाश को तत्काल आदेश जारी कर घोषित किया जाए। संगठन के जिला महामंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मौसम में बढ़ते तापमान को देखते हुए विद्यालय समय 8 से 2 के स्थान पर सुबह 7 से 11:30 तक किया जाए। इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पत्रावलियों को शीघ्र पूर्ण कराकर उनकी पेंशन संबंधी कार्रवाई संपन्न कराई जाए। इस अवसर पर अजीत सिंह, साकेत चौहान, शंकर चौहान, अमित दुबे, लोकेश कुमार, राहुल वर्मा, अर्जेस मिश्रा आदि उपस्थित रहे