स्कूल प्रबंधन के फर्जीवाड़े में पीड़िता ने दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

 बाबागंज संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी इंटरमीडिएट कॉलेज गोदाही में पिछले दिनों जाली मार्कशीट बनाने के मामले में हुए खुलासे को लेकर पीड़िता ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ थाना संग्रामगढ़ में मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।






महेशगंज थाना क्षेत्र के बैरागीपुर (फतुहाबाद) निवासी शिखा मिश्रा पत्नी लक्ष्मी नारायण मिश्र ने संग्रामगढ़ पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने वैष्णो देवी इंटरमीडिएट कालेज गोंदाही से वर्ष 2007 में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। विद्यालय से उसे प्राप्त मार्कशीट में दर्ज एसआर नंबर व रोल नंबर पर ही विद्यालय में एक दूसरी छात्रा सुलोचना यादव को भी मार्कशीट जारी किया है। विद्यालय प्रबंधन के एक ही अनुक्रमांक और एसआर नंबर पर दो कूटरचित अंकपत्र जारी होने की जानकारी मिलते ही अभ्यर्थिनी के होश उड़ गए।