सीतापुर। पंत इंटर कॉलेज म्भीरा के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेम बिहारी लाल श्रीवास्तव का निधन हो गया। उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले एक शोक सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष राधा कृष्ण शुक्ला की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर मुंशीगंज में हुआ।
शोकसभा में सभी शिक्षकों ने उनकी शांति के लिए प्रार्थना की प्रेम बिहारी श्रीवास्तव प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जिलामंत्री व मंडलीय महामंत्री भी रहे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन संघ के संरक्षक थे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 1968 के ऐतिहासिक आंदोलन में 15 दिन जेल में भी रहे थे। उनकी कार्यकुशलता के हर कोई कायल था शोक सभा के दौरान राम कुमार दीक्षित रामस्वरूप वर्मा ज्ञान प्रकाश मिश्रा विद्यासागर स्कूल विजय शंकर पांडे विजय कुमार श्रीवास्तव केदारनाथ यादव आदि मौजूद रहे।