डीएलएड व बीटीसी प्रशिक्षु भी कराएंगे बच्चों के प्रवेश


झांसी स्कूल चलो अभियान में "एक प्रशिक्षु एक प्रवेश योजना के अंतर्गत डीएलएड व बीटीसी प्रशिक्षु भी स्कूल से बाहर बच्चे को चिति कर उन्हें बेसिक के स्कूल में प्रवेश दिलाएंगे लक्ष्य पूरा करने पर प्रशिक्षु  को इंटनाशप-क्रियात्मक प्रशिक्षण के आंतरिक मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।



इसके साथ ही प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

वर्तमान शैक्षिक सत्र में अधिक से अधिक बच्चों का परिषदीय स्कूलों में नामांकन हो, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा एक प्रशिक्षु एक प्रवेश योजना प्रारंभ की गई है। डायट प्राचार्य मुकेश रायजादा ने  बताया कि डायट एवं निजी कॉलेजो  में प्रशिक्षण ले रहे डीएलएड बेटों के प्रशिक्षु छह से 14 वर्ष के बच्चों को चिंहित कर उन्हें समीप के परिषदीय स्कूल में प्रवेश दिलाएंगे, प्रशिक्षु यह लक्ष्य 30 अप्रैल तक पूर्ण कर अभिलेख डायट प्राचार्य को देंगे।उन्हें वर्तमान सेमेस्टर के इंटर्नशिप क्रियात्मक प्रशिक्षण के अंक दिए जाएंगे और प्रमाण पत्र भी आंतरिक मूल्यांकन में अतिरिक्त दिया जाएगा।