स्कूल चलो अभियान के तहत डीएम और एसपी ने गोद लिए विद्यालय


श्रावस्ती स्कूल चलो अभियान के तहत डीएम एसपी व सीडीओ सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने एक-एक स्कूल को गोद लिया स्कूल गोद लेने का आह्वान मुख्यमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत करते समय किया था गोद लिए हुए विद्यालयों का सर्वांगीण विकास अधिकारियों को कराना है।




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर डीएम नेहा प्रकाश व एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा व प्राथमिक विद्यालय ककरदरी को गोद लिया जबकि हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय पचपकड़ी को सीडीओ ईशान प्रताप सिंह, कंपोजिट महरिहवा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, प्राथमिक विद्यालय नकचिरवा को एसडीएम भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुन्तनपुर नौशहरा को एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी प्राथमिक विद्यालय मक्कनपुरवा डिप्टी कलेक्टर रोहित यादव, प्राथमिक विद्यालय सुजानडीह खंड विकास

अधिकारी हरिहरपुररानी, संविलियन विंडोहवा डॉ. देवेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा गोद लिया गया है इकौना के प्राथमिक विद्यालय राजापुर शिवाजीत को एसडीएम इकौना आरपी चौधरी, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर को खंड विकास अधिकारी इकौना, प्राथमिक विद्यालय नरकुटवा को जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय पतेढ़ा को जिलापूर्ति अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर को प्रभागीय वनाधिकारी एप यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय महदेईया को जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा गोद लिया गया है।

मिलीला के प्राथमिक विद्यालय अडनाई को मुख्य विकास अधिकारी, सचिलियन विद्यालय गिलौला को जिला पंचायतराज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, कंपोजिट हडिल्ला खंड विकास अधिकारी गिलौला, प्राथमिक विद्यालय गिलीला द्वितीय जिला प्रोवेशन अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय विजयपुर सिसावा अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग व प्राथमिक विद्यालय रैमुनियां उप निदेशक कृषि, सिरसिया के प्राथमिक विद्यालय नंदनगर भेला को अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र, संविलियन तेंदुआ डिप्टी कलेक्टर आशुतोष, प्राथमिक विद्यालय एकबस्वा खंड विकास अधिकारी, संविलियन टिहवा अधिशासी अभियंता जलनिगम, उच्च प्राथमिक विद्यालय अहलादनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान द्वारा गोद लिया गया है। जमुनहा के प्राथमिक विद्यालय नौवापुरवा उपायुक्त मनरेगा प्राथमिक विद्यालय सलारूगांव उपायुक्त श्रम रोजगार प्राथमिक विद्यालय रहमतनगर खंड विकास अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय सेमरहन उप जिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला, संविलियन सिटकहना जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन के द्वारा गोद लिया गया है। डीएम ने सभी अधिकारियों को विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन करते हुए उनमें प्राप्त कमियों के सापेक्ष कार्रवाई कराने के साथ ही साथ अध्यापकों की उपस्थिति, छात्रों का नामांकन ड्राप आउट एवं उनकी नियमित उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करने व अवस्थापना सुविधा कार्य संपादित कराने को कहा है।