शिक्षकों के न आने से बंद रहता है बेसिक का स्कूल



मानधाता। शिक्षकों के न आने से प्राथमिक विद्यालय बुजहा में ताला लटकता रहता है। कुछ बच्चे ही स्कूल में नजर आते हैं जबकि शिक्षक नदारद रहते हैं।
सरकार प्राथमिक शिक्षा को सुधारने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है। लेकिन शिक्षकों की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। विद्यालय में दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र की तैनाती है। आए दिन स्कूल में छुट्टी ही रहती है। खंड शिक्षा अधिकारी से अभिभावकों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।