जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय
बलिया। विगत दो माह से माध्यमिक शिक्षकों के वेतन अवरूद्ध किए जाने से नाराज होकर शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया।
धरना सभा में सभी शिक्षकों ने एक स्वर से जिला विद्यालय निरीक्षणक से मांग किया कि अगर मार्च माह का वेतन तत्काल नहीं भेजा जात है तो हम 29 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य का पूर्ण वहिष्कार करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में अनवरत धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना सभा में शिक्षक संगठन के सभी गुटों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे धरना सभा की अध्यक्षता अरविंद कुमार राय तथा संचालन रामवेंद्र नारायण सिंह ने किया इस मौके पर सुनील कुमार पांडेय, डॉ. उमाशंकर यादव, राधाकृष्ण पाठक, रामविलास यादव, आत्मानंद सिंह, संतोष चौबे, संजय उपाध्याय,
अरूण शुक्ल, केके पांडेय, हरेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र, अवनीश उपाध्याय, दिनेश राम, रणधीर सिंह, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।