स्वार / रामपुर। आपस में मारपीट करने के मामले में बीएसए ने पसियापुरा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। इस दौरान शिक्षिका को संसाधन केंद्र दढ़ियाल से अटैच किया गया है, जबकि स्कूल बंद न हो, इसलिए प्रधानाध्यापक फिलहाल उसी विद्यालय में व्यवस्था देखेंगे।
मामला स्थार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पसियापुरा का है।
आरोप था कि 28 मार्च को प्रधानाध्यापक संजय सक्सेना और सहायक अध्यापिका रेनू वर्मा के बीच विवाद हुआ था। इसकी वजह स्कूल देर से आना बताई गई थी। विद्यालय में हंगामा होने पर ग्रामीण और ग्राम प्रधान स्कूल पहुंच गए थे। बात बढ़ने पर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों को समझाकर मामले को शांत कराया था। यह मामला बेसिक शिक्षाधिकारी के संज्ञान में आया तो बीएसए ने इसकी जांच की जिम्मेदारी स्वार के खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार को सौंपी खंड शिक्षाधिकारी की जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। बीएसर कल्पना सिंह ने बताया कि दोनों ने अनुशासनहीनता की है। जिसके चलते दोनों को निलंबित किया गया है।