प्रधानाध्यापक की वरिष्ठता, डीपीसी पर मिला भरोसा

प्रयागराज : प्रधानाध्यापक की वरिष्ठता निर्धारित किए जाने, 13 अप्रैल को प्रस्तावित महिला एलटी की विभागीय पदोन्नति (डीपीसी) कराने का भरोसा माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ को दिया है। 



रमसा शिक्षकों के नियमित वेतन व्यवस्था बनाए जाने को लेकर कहा कि समाधान की दिशा में काम पहले से ही किया जा रहा है। राजकीय शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष छाया शुक्ला महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय के साथ सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने नई माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मुलाकात कर बताया कि प्रधानाध्यापकों की वरिष्ठता नहीं निर्धारित की गई है। इससे पदोन्नति नहीं हो रही है। पदोन्नति में एलटी (सहायक अध्यापक) से प्रधानाध्यापक का और प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक का क्रमश: 55, 45 प्रतिशत कोटा तय है। 738 महिला एलटी की डीपीसी 13 अप्रैल को तय तिथि पर संपन्न कराए जाने की भी मांग रखी गई। शिक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की संचालित परीक्षा के बाद शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अपर मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक को दिए हैं। डीपीसी तय तिथि पर संपन्न कराने को कहा है।