बीईओ को गैरहाजिर मिले तीन शिक्षक, कार्रवाई के लिए बीएसए को भेजी रिपोर्ट

 


अलीगंज। खंड शिक्षाधिकारी ने शुक्रवार को विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें दो प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक गैरहाजिर मिले। जिन पर कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई है।



बीईओ आनंद द्विवेदी ने बताया कि गांव नगला बल्लभ स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय रतन तथा सहायक अध्यापक सचिन गुप्ता, पुराहार प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक संदीप कुमार गुप्ता अनुपस्थित मिले। शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। संवाद