छात्राओं से साफ करवाया शौचालय, प्रधानाध्यापक ने दी यह 'सफाई'

गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित अर्थला कंपोजिट विद्यालय में छात्राओं द्वारा शौचालय साफ करने का वीडिया सोमवार को वायरल हुआ। छात्राएं पानी का पाइप लेकर शौचालय में पानी डालती नजर आ रही हैं।



बताया जा रहा है कि शौचालय साफ करने का वीडियो एक छात्रा की बड़ी बहन द्वारा बनाया गया, जिसे जानकारी मिली थी कि स्कूल में हर रोज शौचालय छात्राओं से साफ कराया जा रहा है। शौचालय साफ करते समय कोई भी शिक्षिका आस-पास नहीं है। वीडियो में छात्राओं ने कहा कि हर रोज अलग-अलग छात्राएं शौचालय की सफाई करती हैं।


स्कूल के प्रधानाचार्य ने दी ये सफाई
इस बाबत स्कूल के प्रधानाचार्य सुदेश चौहान का कहना है कि विद्यालय में साफ-सफाई के लिए किसी भी सरकारी कर्मचारी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में शिक्षक व छात्राएं मिलकर ही साफ-सफाई करती हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ ही शिक्षिकाएं भी इस काम में लगती हैं, यह अलग बात है कि जब यह वीडियो बनाई गई तो शिक्षिका दूसरी ओर थी।