उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू


 पुरातन छात्र अभिभावक सम्मेलन और वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया 
मुहम्मदाबाद गोहना सुदुरपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुरातन छात्र अभिभावक सम्मेलन और वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। तीनों कक्षाओं प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एसआरजी संजय तिवारी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर दिनों दिन ऊंचाई छू रहा है। कहा कि स्मार्ट क्लास से छात्रों को नई शिक्षा नीति से सीख मिलेगी साथ ही शिक्षा के आधुनिक परिवेश के अनुसार अपने को डालने में मदद मिलेगी। विशिष्ट अतिथि धर्मेश तिवारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास खुल जाने से अब छात्र शिक्षा के आधुनिक यंत्रों और संसाधनों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। वरिष्ठ नागरिक बृजेश तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में कुल पांच सरकारी विद्यालय हैं जिसमें से उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर ब्लॉक का सबसे अधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय है। इसके पहले स्मार्ट क्लास का उद्घाटन एसआरजी संजय तिवारी धर्मेश तिवारी पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी ने किया।
स्मार्ट क्लास में टीवी प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। प्रधानाध्यापिका प्रतिमा राय ने आभार जताया। इस दौरान रामसहाय यादव, सतीश मौर्य, आशा देवी, धनंजय सिंह, स्वतंत्र श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, रामप्रवेश यादव, भास्कर राय  बासुकी नाथ तिवारी, शशिभूषण राय बंशराज प्रसाद ज्ञानदीप, हरीलाल यादव उपस्थित रहे।