विद्यालयों की स्वच्छता में जिला सातवें स्थान पर

 

स्वच्छ भारत पुरस्कार के मानकों पर रहा बेहतर प्रदर्शन 
सिद्धार्थनगर परिषदीय स्कूलों की स्वच्छता मामले में सिद्धार्थनगर ने सुधार करते हुए अच्छी उपलब्धि हासिल की है।
स्वच्छ भारत पुरस्कार के मानकों पर जहां कुछ समय पूर्व तक जिले का स्थान पूरे प्रदेश में 70 वां था वहीं अब सातवें पायदान पर पहुंच गया है।

इसमें और भी सुधार के लिए बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने मातहतों को निर्देशित किया है।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूलों में स्वच्छता और स्वच्छता अभ्यास में उत्कृष्टता को पहचानने प्रेरित करने
और मनाने के लिए स्थापित किया गया है। जिले में परिषदीय मान्यता प्राप्त और कस्तूरबा विद्यालय मिलाकर कुल 3474 स्कूल संचालित हैं। बीएसए देवेंद्र पांडेय ने ऑनलाइन बैठक कर इस योजना को सौ प्रतिशत पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया ताकि जिले को प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचाने में सफलता हासिल हो सके।