बीएसए ने जिला समन्वयकों के साथ की बैठक


गोण्डा। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बुधवार को जिला समन्वयकों के साथ एक बैठक की। जिसमें स्कूल चलो अभियान समेत स्कूलों में नामांकन और फिर संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। बीएसए ने कड़े निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं को आगे बढ़ाया जाए।

बैठक में स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया गया। समेकित शिक्षा के तहत चिन्हित दिव्यांग बच्चों के पठन पाठन आदि की जानकारी ली गई। राजेश सिंह, गणेश गुप्ता, जगदीश गुप्ता, विनोद जायसवाल आदि रहे।