शिक्षक ने कड़ी धूप में बच्चों को खड़ा कर पीटा, छात्रा बेहोश

कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भैसहा गांव के जूनियर हाई स्कूल में एक शिक्षक ने क्रूर रूप धारण कर लिया। उसने 41 डिग्री तापमान में बच्चों को खड़ा कर डंडे से पिटाई की, जिससे एक लड़की बेहोश हो गई।




कुछ बच्चों के हाथ, कमर व पीठ पर चोट आई है। बच्चों के साथ निर्ममता देख छात्रों के माता-पिता व ग्रामीण उग्र हो गए और स्कूल का घेराव कर डाला। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गई है।


सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी शिक्षक गणेश प्रसाद को हिरासत में लेकर थाने गई है। वहीं बेहोश बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि दो सदस्यों की जांच कमेटी स्कूल भेजी गई है। बच्चों से बयान सहित अन्य जानकारियां इकट्ठी कराई जा रही हैं। रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला स्तर पर संस्तुति भेजी जाएगी।