कोई स्कूल बंद मिला तो किसी में समय से पहली कर दी गई छुट्टी

उरई। बीएसए प्रेमचंद यादव ने शुक्रवार को कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई स्कूल बंद मिला तो किसी ने समय से पहले छुट्टी कर दी। यही नहीं कुछ स्कूलों में बच्चों की संख्या कम थी। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है।


बीएसए को सबसे पहले माधौगढ़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोहन निरीक्षण के दौरान बंद मिला। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुमार राना व शिक्षामित्र नीलम मौजूद मिली। जबकि शिक्षिका स्मृति सिंह गैरहाजिर मिली। नामांकित 111 बच्चों में 38 ही मौजूद मिले। कायाकल्प योजना के तहत काम अधूरे मिले। इस पर बीईओ को जांच दी गई। रहावली प्राइमरी स्कूल तो खुला मिला लेकिन बच्चे नहीं मिले। इस पर प्रधानाध्यापक मनीष कुमार का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राइमरी स्कूल गोरा चिरैया स्कूल खुला मिला। यहां दो शिक्षक हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। इस पर उनसे हफ्ते भर में स्पष्टीकरण मांगा गया। रामपुरा ब्लाक के धर्मपुरा जागीर स्कूल में पंजीकृत के 108 के सापेक्ष 18 बच्चे ही मिले। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई। उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़कुला में बच्चों की छुट्टी समय से पहले कर दी गई। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।