दो शिक्षिकाओं समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा

दो शिक्षिकाओं समेत छह
लोगों के खिलाफ मुकदमा

प्रतापगढ़। परशुरामपुर निवासी विभा शर्मा ने
पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके
बेटे राहुल शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका
पूजा शुक्ला व रजनी त्रिपाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार
कौ शिकायत की थी। 



21 अप्रैल को रजनी त्रिपाठी
के देवर चंदन शुक्ला ने शिकायत वापस लेने के
लिए धमकी दी। 22 अप्रैल को अजय सिंह उर्फ
सोनू निवासी गोपालापुर, मो. अतीक निवासी
महुआर व अमित शुक्ला निवासी मीराभवन बिना
किसी से पूछे उसके घर में घुस गए। उन लोगों ने
शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया।
धमकी दी कि यदि शिकायत वापस न ली तो
अंजाम बुरा होगा।