हैवान बना शिक्षक पत्नी को मार कर घर के बगल में किया दफन


बहराइच



जिले में एकबार फिर रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है जहां वहशत का खूनी खेल खेलते हुए एक शिक्षक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और जिस पत्नी से प्रेम विवाह किया था उसी पत्नी की हत्या कर शव को दफना दिया. मामला तब खुला जब मृतका के भाइयों ने पुलिस में न जाने का वादा करते हुए आखिरी बार बहन का चेहरा देखने की मिन्नतें की तो हैवान पति ने अपने जुर्म के राज से पर्दा उठाया और ज़मीन के कई फुट नीचे से निकाला गया 21 वर्षीय विवाहिता का शव. दिल को दहला देने वाला ये मामला जनपद बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र का है पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में के लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सूचनानुसार थाना दरगाह क्षेत्र के बख्शीपुरा घोसिन बाग से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर अपने जुर्म को छुपाने के लिए शव को घर के बगल में खाली पड़े प्लाट पर दफना दिया मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन हिमांशी वर्मा ने 2017 में जब उसकी उम्र महज़ 16 वर्ष की थी पवन गुप्ता नाम के युवक के साथ घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया तब से पति पत्नी बख्शीपुरा घोसिन बाग इलाके में रहने लगे थे और उनकी 2 साल की छोटी बच्ची भी है भाई ने बताया कि शादी के बाद से वो अपनी बहन से मिलते जुलते रहते थे बीती 18 अप्रैल 2022 को भाई ने जब अपनी बहन को फोन मिलाया तो फ़ोन स्विच ऑफ जा रहा था बहन का फोन पूरा दिन ऑफ आने पर दूसरे दिन भाई उसके घर जा पहुचा तो आरोपी पति ने बहन के गुस्से में घर चले जाने की बात बताई भाई के मुताबिक उसके बाद लगातार बहन की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कोई अता पता नही लगा।




मृतका के भाई ने बताया कि बहन का कोई सुराग न लगने पर शनिवार शाम को जब आरोपी से पूछा गया तो अलग अलग बातें बताने लगा शक होने पर परिजनों द्वारा पुलिस में न जाने और बहन का चेहरा आखिरी बार देखने की घंटों मिन्नते की आरोपी ने शव के बगल वाले खाली प्लाट में दफन होने की बात बताई, आरोपी की निशानदेही पर खुदाई की गई तो खाली पड़े प्लाट से मृतका का शव बरामद हुआ जिसके बाद थाना दरगाह पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शिक्षक पवन गुप्ता से पूछताछ कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में आगे की छानबीन शुरू कर दी है