खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के गेट पर चस्पा कराया नोटिस, तीन दिन के भीतर जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी


तीन दिन के भीतर जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी
 तमकुहीराज के बीईओ ने एक निजी विद्यालय के गेट पर पुलिस की मौजूदगी में नोटिस चस्पा कराकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
विद्यालय के मान्यता से संबंधित प्रपत्र बीआरसी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश देते हुए चेताया है के चेताया। कि अनदेखी करने पर मंचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को बीईओ तमकुहीराज अंकिता सिंह पुलिस को मौजूदगी में चखनी दुखी मिश्र स्थित भगत सिंह नेशनल पब्लिक स्कूल पहुंची। उन्होंने विद्यालय के गेट पर स्कूल की मान्यता से संबंधित प्रपत्र बीआरसी कार्यालय में प्रस्तुत के लिए नोटिस चस्या कराया। 



उन्होंने बताया कि विद्यालय के संचालक को पिछले वर्ष से ही बार बार मान्यता संबंधित प्रपत्र प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दी जा रही है, लेकिन हर बार नोटिस की अनदेखी को गई। उन्होंने चेताया कि तीन दिन के भीतर मान्यता संबंधित जरूरी प्रपन्न प्रस्तुत नहीं हुए तो विद्यालय संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।