फर्रुखाबाद मोहम्मदबाद क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को वार्षिक परीक्षा के 31 मार्च को दिए जाने वाले रिजल्ट कार्ड बीआरसी कार्यालय में पड़े हुए हैं 25 दिन गुजर जाने के बाद भी उनको विद्यालय नहीं भेजा गया है नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के बावजूद अफसरों की अनदेखी के कारण बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित नहीं हो सके है
शैक्षिक सत्र 2021-22 में मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में 24 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत थे। इन बच्चों की 22 से 27 मार्च तक वार्षिक परीक्षाएं हुई। बच्चों को रिपोर्ट कार्ड देने के लिए शासन ने प्रति दो रुपये रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से जिलों को बजट दिया था। मोहम्मदाबाद बीआरसी को 24 हजार से अधिक बच्चों के लिए रिपोर्ट कार्ड छपवाने के लिए दो रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से धन भेजा गया था
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के आदेश पर 31 मार्च को वार्षिक परीक्षा के अंक भरकर रिपोर्ट कार्ड बच्चों को वितरण होना था। बीईओ रंगनाथ चौधरी ने रिपोर्ट कार्ड तो
छपवाए लेकिन उनको स्कूलों में बच्चों को वितरण के लिए नहीं भिजवाया। नया शैक्षिक सत्र शुरू हुए 25 दिन गुजर चुके हैं, अभी तक रिपोर्ट कार्ड बीआरसी कार्यालय में डंप पड़े हैं। इससे परिषदीय विद्यालय में एक से दूसरे कक्षा में बच्चों का दाखिला तो कर लिया गया, लेकिन किसी भी बच्चे को रिपोर्ट कार्ड नसीब नहीं हुआ। बीईओ रंगनाथ चौधरी ने बताया कि संकुल शिक्षकों को स्कूलों में भिजवाने के निर्देश दिए थे, अगर स्कूलों में नहीं पहुंचे और बीआरसी पर रखे हैं, तो दिखवाया जाएगा। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। वह इस संबंध में पता करेंगे।