मिड डे मील बनवाने के विवाद में दो महिला शिक्षक के बीच मारपीट

खोरी टाउन/ लखीमपुर। नकहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेला खुर्द में बृहस्पतिवार को मिड डे मील बनवाने को लेकर दो महिला शिक्षकों में विवाद हो गया। मामला बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। महिला शिक्षकों के बीच हाथापाई देखकर बच्चे भी डर गए। झगड़े के बाद एक शिक्षिका ने पुलिस को फोन कर बुलाया। इसके बाद दोनों महिला शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंची। 




बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बीईओ शिवमंगल वर्मा की अगुवाई में जांच टीम गठित की है। नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेला खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए बनने वाले मिड डे मील के पैसों को लेकर शिक्षिका मानसी मिश्रा और इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनीता सागर के बीच पूर्वाह्न करीब 11 बजे विवाद हुआ मामला इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों शिक्षिकाएं आपस में ही भिड़ गई और मारपीट हो गई। पुलिस और बीएसए को सूचना देकर शिक्षिका मानसी मिश्रा ने आरोप लगाया है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनीता सागर ने उन्हें पीट दिया फिर कमरे में खींचकर मारा पीटा। घटना की सूचना पर 112 नंबर पर पुलिस को दो, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता महिला शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कराया है। झगड़े के बाद दोनों शिक्षिका बीएसए के सामने पेश हुई और सहायक अध्यापक मानसी मिश्रा ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।