BEO व ARP अब बच्चों को पढ़ाएंगे और मिड डे मील भी चखेंगे


प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2022-23 में अधिक से अधिक छात्र नामांकन, छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति, पठन-पाठन तथा स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के मकसद से अब खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) प्रतिदिन दो परिषदीय स्कूलों में कम से कम पांच मिनट पढ़ाएंगे।

यही नहीं मध्यावकाश के समय कम से कम एक स्कूल में मिड-डे-मील भी चखेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बुधवार को सभी बीईओ और एआरपी को आदेशित किया है कि प्रतिदिन एक-एक स्कूल में प्रार्थना सभा में सुबह 7:30 बजे उपस्थित रहेंगे। उसी तिथि की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर अनिवार्य रूप से भेजेंगे और दिन में दो बजे तक व्हाट्सएप ग्रुप और कार्यालय में निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।