एसडीएम को 8 बजे सभी शिक्षक मिले अनुपस्थित


प्राथमिक विद्यालय सूल्हेपुर का किया निरीक्षण, डीएम को भेजी रिपोर्ट
 बीकापुर (अयोध्या)। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा को गुणवत्ता परखने के लिए और अध्यापकों की समय से विद्यालय पहुंचने की मॉनिटरिंग करने के लिए उप जिलाधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार सुबह इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय तोरोमाफी दरावगंज एवं प्राथमिक विद्यालय सुल्हेपुर का निरीक्षण किया।



उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम तोरोमाफी दराबगंज में मंगलवार सुबह 7:50 पर निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले। विद्यालय में 236 बच्चे पंजीकृत है लेकिन 12 बच्चे ही उपस्थित मिले, जो काफी चिंताजनक है। उनके द्वारा विद्यालय में सभी बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। इसके बाद सुबह 8:07 पर प्राथमिक पाठशाला सूल्हेपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिला। सहायक अध्यापक मोहम्मद ताहिर कुरेशी, सहायक अध्यापक अशोक कुमार, शिक्षामित्र तारा देवी, अर्चन लता अनुपस्थित मिली शिक्षामित्र अर्चन लता 8:20 पर विद्यालय पहुंच गई। विद्यालय में पंजीकृत 138 बच्चों में सिर्फ 17 उपस्थित मिले। फर्नीचर का अभाव पाया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। समय से विद्यालय में न पहुंचने वाले शिक्षकों के प्रति कड़ी कार्यवाही की जाएगी।