डायट में लिपिक ने बैंक की चेकबुक चोरी कर प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर कर 62.12 लाख का गबन कर लिया, दो लिपक सस्पेंड
बिजनौर। बिना बिल के दोनों बाबू दो साल तक पैसा निकालते रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक की जांच में खुलासा हुआ है। दोनों को सस्पेंड कर दिया है बैंक खाता भी सीज हो गया है। दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
इस्माईलपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान है। डायट को ट्रेनिंग और खाने-पीने आदि की मद में मोटा बजट मिलता है। कुछ समय पूर्व डायट में वित्तीय अनियमितताएं मिली थीं। संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद ने जांच बैठाई थी। मार्च 2020 से 11 अप्रैल 2022 तक खाते से हुए वित्तीय लेनदेन की जांच-की गई। बैंक द्वारा डायट के खाते के लिए जारी दो चेकबुक गायब मिलीं, जबकि इनके चेक से पैसा निकाला था। डायट के खाते से 62 लाख 12 हजार 449 निकाले गए। बिना बिल के ही पैसा निकाला था। दो बाबुओं राहुल कुमार और वत्सल भंडारी के नाम सामने आए। दोनों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। राहुल कुमार इस समय अमरोहा में तैनात हैं और वत्सल भंडारी डायट इस्माईलपुर में ही है। डायट प्राचार्य बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शासन स्तर से करवाई की गई है।