604 शिक्षकों ने व्हाट्सऐप पर नहीं भेजी अपनी हाजिरी, स्पष्टीकरण तलब

उरई। व्हाट्सऐप पर हाजिरी में आनाकानी करने वाले 604 शिक्षकों को सोमवार को बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से नोटिस जारी करने के आदेश दिए। कहा कि ऐसे शिक्षकों से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगे और न देने पर कार्रवाई करें।






बता दें कि डीएम के निर्देश पर बीएसए प्रेमचंद यादव ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को आते और जाते वक्त व्हाट्सऐप से उपस्थिति रजिस्टर की फोटो खीचकर पर पोस्ट करने के आदेश दिए थे। यह आदेश कई शिक्षकों को नागवार लगा है।



उनका कहना है कि उनके पास मोबइल नहीं है। यदि विभाग मोबाइल मुहैया कराए तो वह हाजिरी दे सकते हैं। उधर, बीएसए भी आदेश के अनुपालन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों पर दबाव बनाए हुए हैं। बीएसए का कहना है कि आदेश मंडलायुक्त और डीएम का है। लिहाजा शिक्षकों को मानना होगा यह व्यवस्था पूरे मंडल में लागू की गई है।