बेसिक के शिक्षक सप्ताह में कम से कम 45 - 45 घंटे पढ़ाएंगे, सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दिए आदेश

सहारनपुर बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022- 23 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की शर्तों के अनुरूप शिक्षण कार्य होगा जिसमें कार्यदिवस और शैक्षिक घंटे निर्धारित है। इसकी एक वजह कोरोना के कारण सत्र 2019-20 और सत्र 2020-21 में हुए शिक्षा के नुकसान की भरपाई करना भी है।




परिषद के रिकॉर्ड के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से शैक्षिक सत्र -2019-20 तथा 2020-21 में विद्यालय बंद होने के कारण शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित रही हैं। शैक्षिक वर्ष 2021-22 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम में निर्धारित मानक से कम पढ़ाई हो सकी है। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में 133 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 141 शिक्षण दिवस में शिक्षण कार्य हो सका है। इसकी भरपाई के लिए परिषद ने निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम में निहित प्रावधानों के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में कार्य दिवसों व शिक्षण घंटों को न्यूनतम संख्या कक्षा एक से पांच तक के लि 200 कार्यदिवस एवं 800 शिक्षण घंटे तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 220 कार्यदिवस और 1000 शिक्षण घंटे निर्धारित किए हैं। शिक्षक के लिए प्रति सप्ताह कार्य घंटों की न्यूनतम संख्या 45 शिक्षण घंटे रखी गई है, जिसमें तैयारी के घंटे भी शामिल हैं।

शैक्षिक सत्र 2022-23 को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव की और से आदेश जारी किए गए हैं। जिनमें विद्यालयों के कार्यादेवस और शैक्षिक घंटे निर्धारित किए हैं।ालयों का समय भी तब किया है। इससे विद्यालयों को अवगत करा दिया है। अंबरीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी