बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा हेतु प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में दिनांक 02.03.2022 को अपरान्ह 5:00 बजे सम्पन्न हुई बैठक का कार्यवृत्त ।


वर्ष 2000 से 2018 तक के विवादित/लंबित/निस्तारित समस्त भर्तियों, जो की कोर्ट के अंतिम/अंतरिम आदेशों के अधीन रहे हैं, उन समस्त भर्तियों के समस्त आवेदकों को *NEP 2020 के तहत रिक्त पदों पर नियुक्ति देकर* समस्त पुराने मुद्दों को समाप्त करने हेतु *केंद्र सरकार के आदेशानुसार* सभी राज्यों में कार्यवाही आरम्भ है, जिसके तहत UP बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की उच्चस्तरीय मीटिंग दिनांक *2/3/22 और 5/4/22* को सम्पन्न हुई।

📌 *विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007, 2008*
📌 *प्रशिक्षु चयन 2011 (72825 बीएड टेट 2011)*
📌 *बीटीसी भर्ती 12460, 15000, 16000 etc*
📌 *जूनियर विज्ञान शिक्षक भर्ती 29834*
📌 *शिक्षक भर्ती 68500*
📌 *शिक्षक भर्ती 69000*
Etc मुद्दों पर समीक्षा/ विचार-विमर्श कर सम्बंधित विभाग/अधिकारी को निर्देश दिये गये।