स्कूलों में 13 अप्रैल से लगेंगे कोरोना के टीके

लखीमपुर खीरी। कोरोना संक्रमण से 12 से 14 साल तक के बच्चों को सुरक्षित करने के लिए शनिवार को सीएमओ कार्यालय में बैठक हुई। इसमें स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए संचालकों के निर्देश दिए गए।



सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि कोरोना की संभावित चौथी लहर को को देखते हुए 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए 13 अप्रैल से अभियान शुरू होगा। इसमें विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक की अहम भूमिका होगी। सोएमओ ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री इनके टीकारकण को लेकर बेहद गंभीर हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले भर में करीब 170340 बच्चों को वैक्सीन लगनी है। अब तक 15.9 प्रतिशत बच्चों को ही वैक्सीन की पहली खुराक लगी है वहीं 15 से 18 आयु वर्ग के 282033 बच्चों का टीकाकरण होना है। अब तक 103 प्रतिशत किशोरों को पहली डोज लग चुकी जबकि सेकंड डोज का प्रतिशत मात्र 44.89 है। इसमें बढ़ोतरी करने के लिए स्कूल संचालकों का सहयोग बेहद जरूरी है। बैठक में जिले भर के 57 स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक मौजूद रहे है।