प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शनिवार की परीक्षा में अलग-अलग जिलों से 10 साल्वरों को परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है। सात बालिकाओं सहित 27 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में पकड़ा गया है।
शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान एवं इंटरमीडिएट की व्यावसायिक वर्ग तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की संस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी- पंचम प्रश्नपत्र, कृषि रसायन विज्ञान- दशम प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित की गई। दोनों पालियों में कुल 29,62,369 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 26,82,455 सम्मिलित हुए। इस तरह कुल 2,79,914 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 10 परीक्षार्थियों के स्थान दूसरे को परीक्षा केंद्रों में पकड़ा गया है। इसमें आगरा, फिरोजाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, फतेहपुर में में एक-एक, मैनपुरी व बागपत में पकड़े गए दो-दो साल्वर शामिल हैं।