बोर्ड मूल्यांकन में अजब गजब इबारतें भी लिखी मिल रही:- गुरुजी पास कर देना कोरोना में पढ़ाई नहीं हो पाई... उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में मिले 100 से 500 रुपये तक के नोट

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद कापियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। अलग-अलग विषय की कापियों में प्रश्नों के उत्तर के साथ अजब गजब इबारतें भी लिखी मिल रही हैं। कुछ कापियों में परीक्षार्थियों ने 100 से 500 रुपये तक के नोट नत्थी कर रखे हैं। उसके साथ पत्र भी लिखा है कि गुरुजी पास कर दीजिएगा। पढ़ाई नहीं हो पाई है


इसलिए उत्तर नहीं लिख पाए हैं। भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज में बने मूल्यांकन केंद्र में बुधवार को हाईस्कूल की हिंदी विषय की कापियां जांची जा रही थीं। इसमें विद्यार्थियों ने तमाम स्लोगन व नोट लिख रखे थे। कई कापियों में प्रश्नों के उत्तर की जगह साफ-साफ आग्रह किया गया है कि गुरुजी पास कर दें। एक परीक्षार्थी ने लिखा कोरोना माई अब के पास कराई द माई...। दूसरी कापी में कहा गया कि गुरुजी पास कर देना कोरोना में पढ़ाई नहीं हो पाई है। एक विद्यार्थी ने लिखा कि जय गंगा माई पार लगावा हमार नाव। इसी विद्यार्थी ने अगले पृष्ठ पर फिर लिखा कि मइया पार लगावा हमार नैया। एक विद्यार्थी की कापी में लिखा मिला कि, गुरुजी आप हमको पास कीजिए, ईश्वर आप को पास करेंगे। किसी विद्यार्थी ने गुहार लगाई है कि गुरुजी पास कर देना नहीं तो शादी नहीं होगी। इसके अतिरिक्त केपी इंटर कालेज में बने केंद्र पर मूल्यांकन के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के बीच से रुपये भी मिले। यह इंटर मीडिएट की संस्कृत विषय की उत्तर पुस्तिकाएं थीं। इस बार संस्कृत विषय की कापी में रुपये मिले इससे लग रहा है कि नकल विहीन परीक्षा हुई है।