मिर्जापुर जिले में परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन 22 मार्च से 27 मार्च तक किया जाएगा। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर परीक्षा के तैयारी का निर्देश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आरबी सिंह के जारी पत्र के अनुसार जिला स्तर पर कक्षा एक से कक्षा पांच तक और कक्षा छह से आठ तक प्रश्नपत्रों का 13 मार्च तक निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद 16 मार्च
तक उनकी जिला स्तर में ही छपाई कराई जाएगी। इसके बाद 21 मार्च तक सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्रों का वितरण कराया जाएगा और 22 मार्च से 27 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जिले में वर्तमान में 1806 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें 293000 बच्चे अध्ययनरत है। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारियां हो रही हैं वाद