PRIMARY KA MASTER : आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे बेसिक के 60 शिक्षक

सुल्तानपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में तैनात 60 वरिष्ठ शिक्षक गुरुवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के साथ ही उनके देयकों के भुगतान की तैयारी चल रही है।


परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 60 शिक्षक वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर गुरुवार को सेवानिवृत्त होंगे। इसके साथ ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी की भी सेवानिवृत्ति होगी।

अखंडनगर के पांच, भदैंया के पांच, धनपतगंज के चार, दोस्तपुर के पांच, दूबेपुर के सात, जयसिंहपुर के चार, कादीपुर के तीन, करौंदीकलां के दो, कूरेभार के छह, कुड़वार के सात, लंभुआ के दो, मोतिगरपुर के दो, प्रतापपुर कमैचा के चार, बल्दीराय के तीन व नगर क्षेत्र के एक शिक्षक की सेवानिवृत्ति 31 मार्च को होगी।
जो 60 शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनमें से 47 प्रधानाध्यापक व 13 सहायक अध्यापक शामिल हैं। कंपोजिट स्कूल दोस्तपुर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी 31 मार्च को सेवानिवृत्त होगा।