PRIMARY KA MASTER : डायट में बनेंगे प्रश्नपत्र दो पाली में होगी परीक्षा, 22 से 27 मार्च तक चलेगी परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं

फर्रुखाबाद परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 22 से 27 मार्च तक होंगी इसकी तैयारी शुरू हो गई है। प्रश्नपत्र डायट में बनेंगे परीक्षा में करीब 1.90 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।






शासन का आदेश आते ही परिषदीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की वार्षिक परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो गई हैं। जिले में 1576 परिषदीय विद्यालय हैं, इनमें करीब 1.90 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण दो शैक्षिक सत्रों में तिमाही छमाही और वार्षिक कोई भी परीक्षा नहीं कराई गई। कोरोना की तीसरी लहर में भी विद्यालय बंद रहने से

तीसरे शैक्षिक सत्र 2021-22 में तिमाही और छमाही परीक्षा नहीं कराई गई थी। कोरोना संक्रमण कम होने से वार्षिक परीक्षाएं 22 से 27 मार्च तक कराई जाएंगी।


 


31 मार्च को परीक्षाफल घोषित होगा इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं तीसी सामुदायिक रिचा यादव ने बताया कि कक्षा दो से आठ तक के छात्रों की लिखित होगी प्रश्नपत्र डायट रजलामई में बनाए जाएंगे, इसके लिए डायट प्राचार्य के पास पत्र भेज दिया गया है। परीक्षा दो-दो घंटे की दो पालियों में होगी।