CTET July 2022 Notification : जाने कब होगी अगली CTET परीक्षा, क्या है नई अपडेट


CTET July 2022 Notification Date, Registration Form, Exam Date : हाल ही में सीबीएसई द्वारा दिसंबर 2021 CTET परीक्षा के परिणाम 9 मार्च 2022 को जारी कर दिए गए हैं इसके साथ ही ऐसे सभी अभ्यर्थी, जो इस बार सीटेट परीक्षा में सफल नहीं हो सके तथा वे अभ्यर्थी जो पहली बार सीटेट परीक्षा देना चाहते हैं, अगली सीटेट परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही जुलाई 2022 सीटेट परीक्षा सेशन हेतु अधिसूचना जारी करने जा रहा है सीटेट परीक्षा में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी इस आर्टिकल में परीक्षा में शामिल इन हेतु मापदंड, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक है. शिक्षक बनने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होते हैं. CTET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलो, तथा स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में आवेदन के पात्र हो जाती हैं इसके साथ ही देश के कई राज्य सीटेट को स्टेट टीटी के समकक्ष मान्यता भी देते हैं.

कब होगी अगली सीटेट परीक्षा ? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल माह में सीटेट जुलाई 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है हालांकि बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर अगली सीटेट परीक्षा आयोजित

करने संबंधित जानकारी नहीं दी है.

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार जुलाई तथा दिसंबर में किया जाता है साल 2021 में देश में कोरोना लहर के चलते सिर्फ एक बार ही सीटेट परीक्षा आयोजित की जा सकी थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहां जा रहा है कि देश में कोरोना के हालात सामान्य होते जा रहे हैं ऐसे में इस बार सीबीएसई द्वारा जुलाई तथा दिसंबर सीटेट परीक्षाएं आयोजित होंगी.